दिल्ली पुलिस अपनी शपथ और सविंधान के अनुरूप ड्यूटी कर रही है,उसने दंगो में बिना पक्षपात के 1,571 आरोपियों को गिरफ्तार किया- सीपी एसएन श्रीवास्तव।
(आईएनएस मीडिया) मुम्बई के पूर्व पुलिस कमिश्नर जूलियो रिबेरो ने 12 सितम्बर को दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव को ई-मेल भेजा जिसमे उन्होंने दिल्ली में हुए दंगों की जांच की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किये कि दिल्ली पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई ना करके अन्य लोगो पर कार्यवाही कर रही है। इस ईमेल के जवाब में दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने उनके द्वारा लिखे पत्र पर विरोध जताते हुए लिखा कि पुलिस बल अपनी शपथ और सविंधान के अनुरूप ड्यूटी कर रहा है,दिल्ली पुलिस ने बिना पक्षपात के दिल्ली में हुए दंगों के संबंध में 1,571 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने जवाब में कहा कि दिल्ली दंगों के मामले कोर्ट में विचाराधीन है। इस कारण आप व अन्य लोगों के पास सीमित जानकारी है। पुलिस महासंघ के अध्यक्ष रिटायर्ड एसीपी वेद भूषण शर्मा ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर के भेजे जवाब का समर्थन किया है कि दिल्ली पुलिस बिना पक्षपात के काम करती है वो राजनीति जाति या धर्म के दवाब में नही आती है। रिटा.एसीपी वेद भूषण का कहना है कि रिबेरो जी अपनी मुंबई तो सम्भाल ले जहा ड्रग माफिया से लेकर अन्य क्राइम पनप रहे हैं।
|