दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने उत्तर-पूर्व दिल्ली के एक लाख के इनामी बदमाश अब्दुल नासिर को गिरफ्तार किया,पूर्वी दिल्ली में कल हुए योगेश हत्याकांड में शामिल होने का शक।
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने उत्तर-पूर्व दिल्ली के बदमाश अब्दुल नासिर को उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया, आरोपी नासिर पर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया हुआ था।पुलिस को शक है कि कल पूर्वी दिल्ली में हुए दिनदहाड़े योवेश हत्याकांड में नासिर का हाथ है। गौरतलब है कि नार्थ ईस्ट दिल्ली इलाके में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर नासिर और छेनू गैंग के बीच काफी समय से गैंगवार चल रही है इस कड़ी में ये शक जताया जा रहा है कि नासिर और उसके साथियों ने मधु विहार इलाके में योगेश को कार के अंदर कई राउंड फायरिंग करके उसका मर्डर कर दिया था।स्पेशल सेल ने एक लूटपाट के केस में 2010 में भी अब्दुल नासिर को पकड़ा था, पिछले साल नासिर पर दिल्ली पुलिस ने मकोका यानी महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट के तहत केस दर्ज किया था जिसपर नासिर ने केंद्रीय मंत्री अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की सदस्यता ली थी और मंत्री ने उसे दिल्ली प्रदेश में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी थी नासिर के राजनीति में आने से पुलिस भी हैरान हो गई थी। नासिर को गिरफ्तार करके पुलिस उससे पूछताछ कर ही है।
|