दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने 5 लाख का ईनामी रेपिस्ट प्रिंसीपल पकड़ा,ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर करता था दुष्कर्म,शादी का देता था झांसा।
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली पुलिस इंटरस्टेट सेल क्राइम ब्रांच ने 5 लाख के ईनामी रेपिस्ट प्रिंसिपल को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया, क्राइम ब्रांच उपायुक्त मोनिका भारद्वाज ने बताया कि आरोपी धवल त्रिवेदी उर्फ मुख्तियार सिंह उर्फ सतनाम सिंह, उर्फ सुरजीत सिंह (50) को कई लड़कियों के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामलों में थाना पदधारी, राजकोट गुजरात में पोक्सो के तहत उम्रकैद की सजा हुई थी,वह पेरोल पर बाहर आया तो दोबारा थाना चोटिला, गुजरात में दुष्कर्म कर दिया। पैरोल जम्प करके आरोपी फरार हो गया। गुजरात हाईकोर्ट ने संज्ञान में लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की जांच सीबीआई को सौंपी सीबीआई आरोपी पर 5 लाख का इनाम घोषित किया हुआ था। दिल्ली पुलिस के इंटरस्टेट सेल क्राइम ब्रांच के एसीपी संदीप लांबा व इंस्पेक्टर नीरज चौधरी की टीम को सूचना मिली कि आरोपी धवल बद्दी,सोलन, हिमाचल प्रदेश में नाम बदलकर रह रहा है। पुलिस ने एसआई सुरेन्द्र, एएसआई यतेन्द्र मालिक व गुलाब सिंह की टीम को गठित करके धवल त्रिवेदी को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि आरोपी धवल कई भाषाओं का जानकार व प्रधानाचार्य भी रह चुका है। पढ़ा लिखा धवल अपनी आपराधिक जीवन पर "दस परफेक्ट वीमेन इन माई लाइफ" नाम से किताब भी लिख रहा था। अब उस किताब का सपना जेल में रखकर पूरा करेगा।
|