दिल्ली पुलिस आर्थिक प्रकोष्ठ शाखा ने 42000 करोड़ के बाइक बोट घोटाले के दो निदेशकों को गिरफ्तार किया।
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली पुलिस की आर्थिक प्रकोष्ठ शाखा ने 42000 करोड़ के बाइक बोट घोटाले के मामले में दो निदेशकों संजय भाटी और राजेश भारद्वाज को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने एक कम्पनी मैसर्स गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर लिमिटेड खोली थी जिसमे एक पॉन्जी स्कीम के द्वारा देश के विभिन्न स्थानों से लोगों को को ठगा गया है। जांच में आया हैं कि इन आरोपियों सीएमडी संजय भाटी और डायरेक्टर राजेश भारद्वाज ने 42000 करोड़ रुपये की ठगी करी है। पुलिस ने इस बड़े और सनसनी खेज बाइक बोट घोटाले में आरोपियों को पकड़ कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
|