सीबीआई ने सिविल लाइंस जोन के बिल्डिंग विभाग के जूनियर इंजीनियर और बेलदार को 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथो दबोचा,दोनो को जेल भेजा।
(प्रदीप महाजन/आईएनएस मीडिया) सीबीआई ने सिविल लाइंस जोन दिल्ली नगर निगम बिल्डिंग विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर अनिल मीणा और बेलदार सोनू को मकान बनाने के नाम पर 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया,मिली जानकारी के अनुसार अशोक विहार निवासी जगदीश लाल ने अपने मकान की दूसरी मंजिल पर लेंटर डाला तो नगर निगम के बेलदार सोनू ने मकान पर एक नोटिस चिपका दिया। जब इस मामले के सुलहा नामे की बात हुई तो उसने मकानमालिक जगदीश से कहा कि 600 रुपये गज के हिसाब से रुपया देना होगा नही तो मकान को डेमोलिश करके सील लगा देंगे,मकान मालिक ने जे ई मीणा से बात की तो रेट 500 रुपये गज कर दिया,इसपर मकान मालिक ने सीबीआई को शिकायत कर दी। सीबीआई ने कार्यवाही करते हुए ट्रैप लगाकर मेट सोनू को अनिल मीणा की ओर से पचास हजार रुपए रिश्वत लेते हुए धर दबोचा, बाद में अनिल मीणा को भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। गौरतलब है नगर निगम में बिल्डिंग विभाग इस समय सबसे बड़ा उगाही वाला विभाग बन चुका है। जे ई से ज्यादा बेलदार मोटी उगाही कर रहे हैं जिसकी जांच हो।
|