दिल्ली पुलिस नारकोटिक्स सेल क्राइम ब्रांच ने नासिर गैंग के शार्प शूटर इमरान को दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया।
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली पुलिस नारकोटिक्स सेल क्राइम ब्रांच ने एक शातिर बदमाश को धर दबोचा ,पकड़े गए शातिर बदमाश की पहचान इमरान न्यू उस्मानपुर के रूप में हुई जो नासिर गैंग का शार्प शूटर भी है,इसपर 7 मुकदमे हत्या,हत्या का प्रयास आदि के विभिन्न थानों में दर्ज है। डीसीपी क्राइम (नारकोटिक्स) राकेश पावरिया ने बताया कि जमुनापार के कुख्यात नासिर गैंग के शूटर इमरान के बारे में एसआई रवि सैनी को गुप्त सूचना मिली थी कि इमरान ISBT, कश्मीरी गेट में किसी को हथियार सप्लाई करने के लिए आएगा। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एसीपी जे.एन. झा के सुपरविजन और इंस्पेक्टर राम मनोहर के नेतृत्व में एसआई रवि सैनी,हवलदार रमेश और सिपाही सुनील की टीम गठित की।पुलिस टीम ने शाहदरा फ्लाईओवर, आईएसबीटी कश्मीरी गेट बस स्टैंड, दिल्ली के नीचे रिंग रोड पर एक जाल बिछाया और मुखबिर के इशारे पर आरोपी को दो पिस्टल समेत धर दबोचा। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करके जानकारी हासिल कर रही है कि उसके पास से ये हथियार कहा से आये और उसके साथ और कौन लोग शामिल हैं।
|