नौकरी का लालच देकर महिला को जबरन देह व्यापार में धकेला आरोपियों ने किया कैद,दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस के साथ मिलकर किया रेस्क्यू ऑपरेशन लड़की को घर पहुचाया।
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली महिला आयोग को आयोग के हेल्पलाइन नम्बर 181 पर एक लड़की की कॉल आई उसने बताया कि उसे रोहिणी इलाके में कैद करके उससे जबरन वेश्यावृत्ति कराई जाती है। जब लड़की ने मना किया तो उसे धमकाकर घर में कैद कर दिया, लड़की ने बताया कि उस घर में दिन में कई ग्राहक आते है और जिस्मफरोशी का धंधा खुलेआम चलता है। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने आयोग की सदस्या किरण नेगी के साथ मिलकर एक टीम गठित की और पुलिस के साथ दिए गए पते छापा मारा छापे में उस घर में टीम ने पीड़िता को रेस्क्यू किया और देह व्यापार के धंधे से निजात दिलाई। आयोग की अध्यक्षा मालीवाल से जानकारी के अनुसार एक जानकार लड़के ने पीड़िता को शॉर्टकट तरीके से रुपये कमाने का सब्जबाग दिखाया और जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल गया। आयोग ने पीड़िता को सुरक्षित उसके घर पहुचा दिया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके उनपर आईटीपीए 3/4/5/6 और आईपीसी 343/506/509/34 की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
|