पूर्वी दिल्ली त्रिलोक पुरी इलाके में दिल्ली महिला आयोग ने जंजीरों में बंद महिला को छुड़ाया। पति ने कई महीनों से उसे बांधा हुआ था।
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली में एक महिला को उसके पति ने कई महीनों से जंजीरों में जानवर की तरह बांधा हुआ था,पति उसको मारता पीटता ओर तरह तरह की यातनाएं देता था। जिसकी सूचना दिल्ली महिला आयोग को मिली जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालिवाल ने 32 वर्षीय महिला को दिल्ली को पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके से रेस्क्यू करवाया।मिली जानकारी के अनुसार महिला के पति ने पिछले कई महीनों से उसी के घर में जंजीरों में जनावर की तरह से बांध रखा था। वह महिला को मारता पीटता और टॉर्चर किया करता था। स्वाति मालिवाल ने बताया कि महिला को इस बुरी तरह से मारा पीटा ऒर टॉर्चर किया गया कि उसका मानसिक स्वास्थ्य भी बिगड़ गया अब उसका ट्रीटमेंट के साथ रिपोर्ट दर्ज करवा रहे हैं,उनका कहना है कि ऐसी अमानवीय घटनाओं से दिल टूट जाता है।
|