दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच स्टार-II ने कश्मीरी गेट इलाके में लाखो की लूट करने वालो को धर दबोचा।
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच स्टार-II ने कश्मीरी गेट इलाके में लाखो की लूट करने वालो मनीष और करण को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता पंकज गर्ग बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में एक निजी कंपनी में कैशियर हैं, उन्होंने इस महीने की 17 अगस्त को पार्टियों से 6,49,350 कैश एकत्र करके बैग में रखा और अपनी बाइक से बवाना जा रहे थे जब वह हनुमान मंदिर, यमुना बाज़ार के पास पहुँचे, तो स्कूटी सवार बदमाशों ने उन्हें रोककर जबरन उसके बैग में नकदी, दस्तावेज आदि छीन कर ले गए। जिसपर उन्होंने 17/8/2020 को धारा 392/34 आईपीसी के तहत एफआईआर कश्मीरी गेट थाने में दर्ज की। स्थानीय पुलिस के साथ इस केस में क्राइम ब्रांच STARS-2 की टीम ने काम करना शुरू कर दिया और तकनीकी और मैनुअल इंटेलिजेंस के माध्यम से इस मामले में शामिल अपराधियों के बारे में जानकारी हासिल की। एक विशेष सूचना पर, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार STARS-II, क्राइम ब्रांच के नेतृत्व में और अरविंद कुमार एसीपी स्टार-II के सुपरविजन में टीम गठित की और इन लुटेरों के गिरोह का भंडाफोड़ करके मनीष कुमार @ टिल्लू ,करण कुमार को गिरफ्तार किया।
|