खरगापुर में हुई पांच मौतों की गुत्थी सुलझी,पुलिस ने दो महिलाओं समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया।
टीकमगढ़/प्रदीप खरे/एमपी व्यूरो। (आईएनएस मीडिया) टीकमगढ़ खरगापुर में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के कारणों पर से पुलिस ने पर्दा हटा लिया है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए छह आरोपियों को 24 घंटों के भीतर पकड लिया। पुलिस जांच में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रामेश्वर जडिया और उसके साथियों ने मृतक धर्मदास सोनी व उसके परिवार को जमीन बेचने के लिए मजबूर किया गया, जिससे मृतकगणों को भारी नुकसान हुआ जिस कारण मृतक और उसके परिवार ने उक्त लोगों के क्रत्य से व मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर पूरे परिवार सहित आत्महत्या कर ली। इस सनसनीखेज मामले में उप पुलिस महानिरीक्षक विवेक राज सिंह, जिला दंडाधिकारी सुभाष द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने जांच के आदेश दिए जिसपर तत्काल कार्यवाही करते हुए निरीक्षक सुनील शर्मा, उप निरीक्षक परमात्मा सिंह, राजवीर सिंह यादव ,सउनि रामलाल कॉल ,आरक्षक रतीराम, रामकिशन , गौरीशंकर ,अजय शुक्ला की टीम गठित की गई। पुलिस जांच में मृतक धर्मदास सोनी एवं मनोहर सोनी के सुसाइड नोट मिले,जिसके आधार पर आरोपीगणों पर आईपीसी की धारा 306/34 के तहत केस दर्ज किया।
|