दिल्ली में आज 1412 कोरोना के नए केस आये, वही देश में कोरोना मरीजो का आंकड़ा आज 29,85,000 से अधिक पहुचा।
(आईएनएस मीडिया) राजधानी दिल्ली में आज कोरोना के 1412 नये केस आये 14 मरीजो की मौत हुई और 1230 मरीज ठीक हुए। अब दिल्ली में कोरोना के 1,60,016 मरीज हो चुके है जिसमे से अब तक 1,44,138 मरीज ठीक हो चुके हैं,अब तक 4294 मरीजो की मौत हो चुकी है। दिल्ली में रिकवरी रेट 90 फीसदी से अधिक हुआ। भारत में कोरोना मरीजो की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है आज 69,878 कोरोना मरीज आये और 945 मरीजो की मौत हो गई। भारत मे कोरोना मरीजो का आंकड़ा 29,85,000 से अधिक पहुंच गया है,जिसमे 22,22,878 से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। इस महामारी से अब तक 55,794 के करीब मौते हो चुकी है।
|