कोरोना योद्धा जितेंद्र सिंह शंटी ने साहस और बुद्धि का परिचय देते हुए एक मरीज को बचाया।
दिल्ली में लोग जहा अपनो से भी दूरी बनाकर चल रहे हैं वही एक ऐसा भी शख्स है जिसने लोगो के लिए कोरोना बीमारी को भी गले लगा लिया था,ठीक होने के बाद फिरसे मानवता के कार्य करने निकल पड़ा। आज फिर मानवता की मिसाल बनते हुए दिल्ली की बारिश में एक मरीज को मरते मरते बचा लिया। मामला पूर्वी दिल्ली के झिलमिल स्थित अंडर पास का था जहा गहरे पानी मे मरीज को ले जाने वाली एम्बुलेंस फस गई एम्बुलेंस के ड्राइवर ने जितेन्द्र सिंह शंटी को फोन किया तुरंन्त शंटी दूसरी एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुच गए और और पीड़ित अन्नत कुमार को शहीद भगत सिंह सेवा दल की एम्बुलेंस से स्वामी दयानंद आस्पताल में भर्ती कराया इस सराहनीय कार्य से मरीज की जान बच गई।
|