पुलिस ने जुआ खेलते हुए 10 जुआरी पकड़े , पुलिस पर लगा आरोप उन्होंने कागजो में 15 लाख की जगह 20 हजार की रकम जब्त दिखाई ।
(प्रदीप खरे/एमपी ब्यूरो) मध्यप्रदेश टीकमगढ़ के कोतवाली पुलिस ने एक जुआ के अड्डे पर छापा मार कर दस जुआरियों को दबोचा। टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमएल चौरसिया से मिली जानकारी में पता चला कि नूतन विहार कॉलोनी डोंगा पर राजीव जैन उर्फ बबलू के घर में आठ-दस व्यक्ति ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरपी चौधरी द्वारा उप निरीक्षक संदीप सोनी, आरक्षक आदर्श मुनि, अरविंद निरंजन, आशीष, सलमान, हरेंद्र , कैलाश,अमर चालक ब्रिज प्रताप, महिला आरक्षक श्रद्धा, चंदा की एक टीम गठित कर घटनास्थल पर छापा मारा पुलिस ने जुआ खेलते राजीव के मकान से कपिल शर्मा,राजेश जैन,अंशुल जैन,जाबिर खान,संजय जैन,मनीष जैन,जाफिर खान, आशीष जैन, रामगोपाल यादव को पकड़ा व सम्बंधित धाराओ में केस दर्ज किया। वही दूसरी ओर सूत्रों से मिली जानकारी में पकड़े गए आरोपियों से बरामद राशि जो लाखों में थी वह पुलिस में कागजो में आते आते हजारों में तब्दील कर दी गई है। आलाधिकारियों से पूछने पर उन्होंने बताया कि अगर इस तरह की कोई बात होगी तो जरूर जांच होगी।
|