पत्रकार की कलम ही नही चलती वक्त आने लुटेरों पर लात घुसे भी बरसाना जानते है....
(आईएनएस मीडिया)वाक्या है लक्ष्मी नगर इलाके में रहने वाले एक वरिष्ठ क्राइम रिपोर्टर का जो क्राइम रिपोर्टरो के नेता भी है। इन पत्रकार महोदय को सुबह सैर का शौक है, सुबह तड़के परिवार सहित सैर करने निकले तो 2 मोटरसाइकिलो पर चार लुटेरों ने रोक लिया जब तक पत्रकार कुछ समझते एक बदमाश ने उनपर पिस्टल तान दी,इसे देख पत्रकार महोदय घबराए नही ओर बदमाशो से भिड़ गए और उन्हें खूब लतियाना शुरू कर दिया पिस्टल वाले बदमाशो को लगा कि गलत बन्दे से पंगा ले लिया है और बदमाश मोटरसाइकिलो पर बैठकर ये जा और वो जा। पत्रकार ने थानाध्यक्ष को बताया तो पुलसिया कार्यवाही का आश्वासन दे दिया गया।
|