दिल्ली पुलिस के ASI की असली वर्दी पहने नकली पुलिसवाली पकड़ी गई।
(आईएनएस मीडिया) वेस्ट दिल्ली जिले के तिलक नगर थाना क्षेत्र में दिल्ली पुलिस की वर्दी पहनकर एक महिला ASI COVID 19 के नियमो का उल्लंघन करने वालो का चालान धड़ा धड़ काट रही थी, हवलदार सतीश और सिपाही को इस महिला पुलिस वाली पर शक हुआ जब पूछताछ की तो पता चला कि वर्दी तो असली है पर उसको पहनने वाली नकली है, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महिला ने अपना नाम तमन्ना जहाँ बताया है,दिल्ली पुलिस ने सम्बंधित धाराओ में उस पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
|