संगीन आरोपो में भगोड़े (PO)मुजरिम को तिमारपुर थाने ने पकड़ा।
(आईएनएस मीडिया)दिल्ली पुलिस तिमारपुर थानान्तर्गत पुलिस ने 365/395/397/412/ 506/34 IPC की संगीन धाराओं में भगोड़े (Proclaimed Offenders) योगेश को एक मिली सूचना के आधार पर तिमारपुर थाने के तेजतर्रार सब इंस्पेक्टर नरेश राणा ने उसे धर दबोचा। गौरतलब है कि ACMM जसमीत कौर रोहिणी कोर्ट ने अदालत में ना हाजिर होने पर आरोपी पर 82 CRPC की कार्यवाही करते हुए आरोपी योगेश पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी भलस्वा डेरी दिल्ली को सम्बंधित आरोपो में भगोड़ा(Proclaimed Offenders) घोषित कर दिया था।
|