मध्य प्रदेश के पत्रकारों ने पत्रकार सुनील तिवारी के हत्यारों को गिरफ्तार करने तथा परिजनों को 50 लाख मुआवजा दिलाने की मांग की ।
(आईएनएस मीडिया) मध्यप्रदेश के पत्रकारों में अपने साथी पत्रकार की बेरहमी से की गई हत्या पर रोष है उन्होंने गृह मंत्री, मध्यप्रदेश के शासन प्रशासन से मांग की है कि मृतक पत्रकार सुनील तिवारी के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और मृतक पत्रकार के परिवार को 50 लाख के मुआवजे के साथ एक परिजन को सरकारी सर्विस दी जाए। गौरतलब है कि 22 जुलाई बुधवार की शाम निवाड़ी जिले के थाना सेन्दरी अंतर्गत ग्राम पुतली खेरा निवासी पत्रकार साथी सुनील तिवारी की बदमाशों ने नृशंस हत्या कर दी गई। पत्रकार साथी द्वारा निवाडी जिले के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव को इस संदर्भ में अवगत कराया। जिस पर एसपी ने सेंदरी पुलिस थाने को इस सिलसिले में उचित कार्रवाई के निर्देश दिए परन्तु सम्बंधित थाने ने कोई सुनवाई ना करते हुए लापरवाही और उदासीनता बरती, पत्रकारों और परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस मृतक की शिकायत को गम्भीरता से लेती तो उसकी हत्या नही होती मृतक सुनील ने एक वायरल वीडियो में आशंका जाहिर की थी कि उनकी हत्या दबंगो द्वारा की जा सकती हैं। इस हत्या के विरोध में पत्रकार साथी,जर्नलिस्ट्स यूनियन आॅफ मध्य प्रदेश, जिला टीकमगढ मध्य प्रदेश के पत्रकारो ने शासन ,प्रशासन और गृह मंत्री से इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने,लापरवाह पुलिस अधिकारी के विरूद्घ केस दर्ज कराने की मांग के साथ राज्य सरकार से पत्रकार साथी स्व.सुनील तिवारी के एक परिजन को शासकीय सर्विस तथा 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है।वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप खरे ने कहा पहले जिले के पत्रकार सूर्य प्रकाश खरे के साथ थाने में खनिज अधिकारी प्रशांत तिवारी ने मार पीट की फिर यूपी गाजियाबाद में पत्रकार जोशी की हत्या की और अब यह हत्याकांड हो गया है उन्होंने केंद्र सरकार से पत्रकार सुरक्षा अधिनियम शीघ पारित करने को कहा,वरिष्ठ पत्रकार बिष्णु श्रीवास्तव ने कहा कि मध्यप्रदेश और जिले के सभी पत्रकार एकजुट होकर इस हत्याकांड और पत्रकारों के हितों के लिए संघर्षरत रहेंगे जब तक न्याय नही मिलता।
|