नई दिल्ली क्षेत्र में व्यापक वृक्षारोपण अभियान के दौरान 25,000 से अधिक वृक्षों और पौधों को लगाया जिनमे औषधीय पौधे भी लगाए।
(आईएनएस मीडिया) नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने वर्तमान वर्षा ऋतु में बड़े पैमाने पर हरित क्षेत्र को बढ़ाने के साथ साथ कोविड19 की महामारी को ध्यान में रखते हुए औषधीय पौधों के माध्यम से जनता की प्रतिरोधक क्षमता उन्नत करने के उद्देश्य से इस महीने में लगातार तीसरे विशाल वृक्षारोपण अभियान में पेड़ो और झाड़ियों का पौधरोपण किया। इस अभियान के तहत पालिका परिषद ने आंवला, गिलोय , एलो वेरा, नीम और तुलसी जैसे औषधीय पौधे विशेष रूप से लगाये जो कोरोना महामारी के इलाज में मददगार साबित हो रहे हैं । वही इस वृक्षारोपण अभियान में जामुन, चीकू, निम्बू और अनार जैसे फल देने वाले पेड़ लगाना भी शामिल है , जो बाग़ों, बगीचों और आवासीय कॉलोनियों के पार्कों में लगाए जा रहे हैं। पालिका परिषद की हरित टीम नई दिल्ली के मुख्य मार्गों पर नीम, पीपल, खिरनी, अशोक, पिलखन, अर्जुन, कचनार, चम्पा, अमलतास और खिरनी के वृक्षों के पौधे लगा रही है। एक समय में, दिल्ली को बागों का शहर ( गार्डन सिटी ) के रूप में जाना जाता था लेकिन बढ़ते शहरीकरण के कारण दिल्ली के हरित क्षेत्र को विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है । इससे निपटने के लिये पालिका परिषद की हरित टीम द्वारा किए गए सकारात्मक निरंतर प्रयासों के कारण, नई दिल्ली क्षेत्र का ग्रीन कवर अब 46 से बढ़ाकर 50 कर दिया गया है ।
|