दिल्ली पुलिस के एसीपी को ड्यूटी के दौरान ट्रक ने कुचला हुई मौत,ड्राइवर फरार
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली में तेज ट्रक की रफ्तार ने दिल्ली पुलिस के एसीपी की जान ली,मामला वसंतकुंज साऊथ थाना क्षेत्र में रजोकरी फ्लाईओवर के पास हुआ जहा एक तेज रफ्तार ट्रक ने 56 वर्षीय एसीपी संकेत कौशिक को ड्यूटी के दौरान टक्कर मार दी सूचना पर मौके पर पहुंची उन्हें एम्स ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने फिलहाल मामले के अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार संकेत कौशिक दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के दक्षिणी-पश्चिम जोन में तैनात थे वह शनिवार रात रजोकरी फ्लाईओवर पर थे इसी दौरान वह सर्विस रोड़ से मुख्य मार्ग पर आए तो पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद आरोपी ट्रक चालक ने ट्रक रोका नहीं और फरार हो गया। वसंतकुंज थाना ने मृतक एसीपी के परिजनों को हादसे की सूचना दी और पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
|