गृह मंत्रालय को अलॉट कोठी में सब इंस्पेक्टर ने इंस्पेक्टर को गोली मारी,आरोपी ने खुद को भी गोली मारी दोनो की मौत।
(आईएनएस मीडिया)राजधानी दिल्ली मे शुक्रवार रात सनसनीखेज घटना हुई, गृह मंत्रालय को अलॉट की गई लोधी इस्टेट की कोठी नम्बर 61 में तैनात 122 बटालियन सीआरपीएफ के सब इस्पेक्टर ने अपने ही इस्पेक्टर को गोली मार दी जिसके बाद इस्पैक्टर की मौत हो गई उसके बाद सब इसपेक्टर ने भी खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सब इस्पैक्टर का नाम कर्नेल सिंह था ओर इस्पेक्टर का नाम दशरत सिंह था,सब इंस्पेक्टर जम्मू कश्मीर ऊधम नगर और इंस्पेक्टर हरियाणा का रहने वाले थे,दोनों ही 61 नंबर लोदी स्टेट बंगले में ही रहते थे। । सूत्रों के अनुसार मामूली कहासुनी के बाद दोनों में इतना झगड़ा बढ़ गया कि परिणाम में दोनो की मौत हो गई। घटना की खबर पर CRPF के आलाधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुचे पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच कर रही है।
|