(आईएनएस मीडिया)दिल्ली में आई बरसात के पानी से दिल्ली के निवासियों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाता है जिसमे जलभराव या गड्ढो से कई बार लोगो की जान चली जाती है लेकिन इन हादसो का जिम्मेदार कोई नही होता है ना ही पानी के निकासी की कोई जवाबदेही तय होती हैं।
जलभराव के कारण कुंदन नाम के एक व्यक्ति की मिंटो रोड ब्रिज पर जान चली गई, वह टाटा का छोटा हाथी चला रहा था आज सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कनॉट प्लेस की ओर मिंटो ब्रिज के अंडरपास से अपने वाहन को निकालने की कोशिश की, लेकिन कई फ़ीट पानी भरे होने के कारण सफल नहीं हो स्का और डूबकर मर गया। मिली जानकारी के अनुसार कुंदन के शरीर पर कोई बाहरी चोट का निशान नहीं है। पुलिस बॉडी को कब्जे में लेकर जांच कर रही है। मृतक कुंदन भाड़े पर लेकर वाहन चलाता था उसके परिवार में अपनी पत्नी और दो बेटियों हैं। गौरतलब है कि मिंटो रोड अंडरपास में कई दशकों से बरसातों में पानी भरता है लेकिन स्थाई समाधान हेतु किसी ने सुध नही ली।