दिल्ली पुलिस नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच ने महिला ड्रग डीलर को 35 लाख की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया।
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली के कई इलाकों में नशे/मादक पदार्थ की बिक्री की खबर पुलिस को मिल रही थी इस नशे के कारोबार से जुड़े लोगों की जानकारी जुटाने के दौरान नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच में तैनात ओमप्रकाश को एक गुप्त सूचना मिली कि परवीन बेगम नाम कि महिला चोरी छिपे तैमूर नगर, पुल प्रहलादपुर और ओखला के इलाके में हेरोइन की सप्लाई कर रही है और ओखला फ्लाईओवर पर एक व्यक्ति को हेरोइन सप्लाई करने आने वाली है। इस सूचना पर नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर राम मनोहर के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश, हवलदार योगेन्द्र, सिपाही सन्नी और जनिता ने एसीपी नारकोटिक्स जे. एन.झा के सुपरविजन में जाल बिछाकर परवीन बेगम को ओखला फ्लाईओवर से गिरफ्तार किया और पुलिस ने उसके पास से काफी मात्रा में हेरोइन बरामद की जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में करीब 35 लाख रुपए की कीमत है। पूछताछ में महिला ने बताया की वह करीब 5 साल से हेरोइन को बेचने के धंधे में है और इस काम में उसका दामाद और बेटी भी शामिल हैं। परवीन बेगम का दामाद अली ताजुद्दीन सन 2018 में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में हेरोइन बेचते हुए पकड़ा गया था और फिलहाल जेल में बन्द है। पुलिस परवीन बेगम से पूछताछ करके उसके साथ नशे के कारोबार में शामिल अन्य आरोपियों की जानकारी जुटा रही है।
|