कानपुर कांड में फरीदाबाद से पकड़ा गया आरोपी प्रभात मिश्रा पुलिस कस्टडी से भागने के चक्कर पुलिस द्वारा मारा गया।
(आईएनएस मीडिया)कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या में मुख्य आरोपी विकास दुबे के साथी प्रभात मिश्रा को फरीदाबाद में हरियाणा पुलिस और यूपी पुलिस के सयुक्त ऑपरेशन में पकड़ा था, प्रभात मिश्रा को उत्तरप्रदेश पुलिस जांच के लिए ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गई थी।पुलिस के मुताबिक कानपुर के पास हाइवे पर उसने एसटीएफ के पुलिस इंस्पेक्टर से पिस्तौल छीनी और पुलिसकर्मियों पर तानकर भागने के चक्कर मे एनकाउंटर में पुलिस की गोली से मारा गया। एक दूसरी मुठभेड़ में विकास दुबे के एक ओर साथी प्रवीण उर्फ बउआ को पुलिस ने मार गिराया रणवीर पर भी पुलिस ने 50,000 रुपये का इनाम रखा हुआ था।
|