शाहदरा जिले के स्पेशल स्टाफ ने कई केसों में वांछित अपराधी सचिन त्यागी को पकड़ा।
(आईएनएस )आज शाहदरा जिले स्पेशल स्टाफ की टीम ने जिसमें ASI सुनील भाटी HC कपिल और सिपाही कुलदीप शामिल ने उगाही के केस के एक आरोपी को पकड़ लिया जिसका सचिन त्यागी है जो गाजियाबाद के आनंदम गांव में रहता है। उसके खिलाफ एफआईआर नंबर -303 / 20 U/S IPC की धारा 376 / 389/419 /
420/182/211/34 /
120 बी थाना कृष्णा नगर में दर्ज थी। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे कृष्णा नगर थाने में दर्ज है। स्पेशल स्टाफ ने आरोपी सचिन को पकड़कर कृष्णा नगर थाने के हवाले कर दिया।