दिल्ली पुलिस कमिशनर सीपी श्रीवास्तव ने
आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की ''eow.delhipolice.gov.in'' वेबसाइट लांच की।
(आईएनएस मीडिया)दिल्ली पुलिस के कमिशनर सदानन्द श्रीवास्तव ने पुलिस मुख्यालय (जय सिंह मार्ग) में आज आर्थिक अपराध शाखा(EOW) की वेबसाइट लांच की। इस कार्यक्रम मे दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिशनर EOW प्रवीर रंजन, जॉइंट कमिशनर ओपी मिश्रा सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे।कमिशनर श्रीवास्तव ने बताया कि इस वेबसाइट पर शिकायतकर्ता अपनी शिकायत दर्ज करने से लेकर केस की जांच कहां तक पहुंची उसको देख सकता है,इसमें आरोपियों की गिरफ्तारी,किस मुकदमे में जेल में है, आरोपी जमानत पर है या आरोपी फरार है जैसी सभी जानकारी मिल सकेगी। साथ ही इस वेबसाइट में लोगो को सजग और किसी धोखाधड़ी में ना फसे उसके बारे में जानकारी दी है। कमिशनर श्रीवास्तव ने कहा ये EOW की अब अपनी वेबसाइट है इससे पहले दिल्ली पुलिस की साइट पर थी। इस ''eow.delhipolice.gov.in'' वेबसाइट पर शिकायतकर्ता अपने मामलों में सम्बंधित अधिकारियों से अपॉइंटमेंट भी ले सकता है। Read on www.insmedia.org
|