पूर्वी दिल्ली थाना लक्ष्मी नगर अन्तर्गत एक बुजुर्ग की निर्मम हत्या, लूटपाट की आशंका।
(आईएनएस मीडिया)पूर्वी दिल्ली के थाना लक्ष्मी नगर में f-37 में रहने वाले कांति प्रसाद अग्रवाल की लुटेरों ने निर्मम हत्या कर दी है। 80 वर्षीय कांति प्रसाद अग्रवाल अकेले रहते थे उनके बच्चे दिल्ली से बाहर रहते थे जिनको सूचना दे दी गई है। मृतक के पड़ोसियों के अनुसार वह मकान के ऊपर रहते थे नीचे वाशिंग मशीन का सर्विस सेंटर था,आज सुबह जब पड़ोसियों ने उनके दरवाजे खुले देखे तो अंदर जाकर पता चला कि उनको मार दिया है चश्मदीदों के अनुसार घर की अलमारियां खुली हुई थी। सूचना देने पर स्थानीय पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुचे,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। read on www.insmedia.org
|