पूर्वी दिल्ली थाना प्रीत विहार ने 5 करोड़ की जबरन वसूली की धमकी देने वाले 3 बदमाशो को पकड़ा।
(आईएनएस मीडिया)पूर्वी दिल्ली थाना प्रीत विहार अंतर्गत रहने वाले शिकायतकर्ता संतोष कुमार ने पुलिस स्टेशन प्रीत विहार को शिकायत दी कि उनका कपड़ों का कारोबार है। और उनके मोबाइल नंबर पर एक टेलीफोन कॉल आई जिसमें फोन करने वाले ने उन्हें धमकी दी कि वह उनके बेटे को जान से मार देंगे अगर उन्हें 5 करोड़ रुपये की रकम नही दी। शिकायत के आधार पर थाना प्रीत विहार ने आईपीसी की धारा 387/506 , के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी। एडिशनल डीसीपी-1 पूर्वी जिला आईपीएस मंजीत और एसीपी प्रीत विहार वीरेंद्र कुमार शर्मा ''पुंज'' की देख रेख में प्रीत विहार के एडिशनल एसएचओ प्रमोद आनंद, एसआई ललित कुमार, एसआई सचिन गुलिया, एसआई शुभम, हवलदार गौरव,सिपाही कपिल और अंकुर को साथ लेकर पुलिस टीम का गठन किया। उपरोक्त टीम ने शिकायतकर्ता संतोष के घर का दौरा किया आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जाँच के साथ नौकरानी, ड्राइवर और नौकर से पूछताछ की आरोपियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस ने ऑपरेशन हंट चलाया,टेक्निकल सर्विलांस के साथ मुखबरी तंत्र को भी सक्रिय किया तब जाकर पुलिस टीम ने जबरन वसूली का मामला सुलझाया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान संजीव कपूर @ संजू, उम्र 38 साल, निवासी कृष्णा नगर दिल्ली,हिमांशु निवासी नांगलोई दिल्ली और मक्खन लाल जैन उम्र 60 साल निवासी नांगलोई के तौर पर हुई।एक आरोपी मक्खन लाल जैन थाना नांगलोई दिल्ली का घोषित अपराधी है। आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि आरोपी मक्खन लाल जैन और उसका बेटा रोहिणी में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। आरोपी मक्खन लाल की बेटी की शादी शिकायतकर्ता संतोष के भतीजे से हुई है। भतीजे के प्रति संतोष का व्यवहार ठीक नही था, इस बात से नाराज मक्खन लाल और उनके बेटे हिमांशु और हिमांशु के दोस्त संजीव कपूर ने संतोष को सबक सिखाने की साजिश रची और योजना बनाई थी। पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल फोन और एक स्विफ्ट कार बरामद की है। read on www.insmedia.org
|