शाबाश दिल्ली पुलिस
कपिल सांगवान@नन्दू के शार्पशूटर मनोज मोजी को क्राइम ब्रांच (IGIS) ने गिरफ्तार किया।
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने कपिल सांगवान गैंगस्टर के शार्पशूटर मनोज @मोजी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी से 3 पिस्टल और कई राउंड मिले। गैंगस्टर मनोज पर बिजनेस मैन,जैवेलर और पुलिस वालों पर फायरिंग करने का आरोप है।यह अपने गैंग के लिए उगाही का धंधा करता था जब कोई पैसे देने में ना नुकर करता था तो ये उसपर फायर कर देता था। क्राइम ब्रांच में तैनात हवलदार अमित तोमर को गुप्त सूचना मिली कि गैंगस्टर कपिल सांगवान@नन्दू गैंग का शार्पशूटर मनोज जो कई संगीन आरोप में शामिल हैं वो गोल्फ लिंक चौक द्वारका आएगा इस सूचना पर IGIS एसीपी गिरीश कौशिक के सुपरविजन में सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार, हवलदार अमित तोमर,राजीव सहरावत,विकास धामा,गंगा धर,देवेंद्र,सिपाही सतपाल,गजानंद, ओम प्रकाश ने उसे पिस्टल सहित धर दबोचा और उसपर सम्बंधित कानून के धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।कोर्ट ने पुलिस को 5 दिन का रिमांड दिवा जांच में उसके पास से 2 और पिस्टल रिकवर हुई है। पुलिस की पूछताछ जारी है। read on www.insmedia.org
|