(आईएनएस मीडिया) पालिका परिषद के कुछ कर्मचारियों को COVID-19 पॉजिटिव होने के मद्देनजर, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने अपने सभी वाणिज्यिक भवनों में एक व्यापक कीटाणुशोधन ( सैनिटाइजेशन ) अभियान शुरू करने का फैसला किया है, जिसमें मुख्यालय- पालिका केंद्र को भी शामिल किया गया है , यह सैनिटाइजेशन अभियान परिषद के सिविल इंजीनियरिंग विभाग की भवन रखरखाव शाखा द्वारा चलाया जाएगा ।
इस अभियान में पालिका परिषद की कमर्शियल बिल्डिंग्स में कमरों को कीटाणुशोधन किया जाएगा, जहां से किसी कर्मचारी या किसी अधिकारी के COVID19 पॉजिटिव होने की सूचना मिली है या मिलेगी। पालिका परिषद की कमर्शियल बिल्डिंग के अलावा सभी अन्य कार्यालय परिसरों का भी सैनिटाइजेशन जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा।
कमर्शियल बिल्डिंग्स में स्थित और जहां से COVID-19 पॉजिटिव मामलों की सूचना दी जाती है और अन्य सभी कार्यालयों में, संबंधित विभागाध्यक्ष पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट को सूचित करेंगे, जिससे ऐसे ऑफिस परिसर का तुरन्त गहन कीटाणुशोधन करवाया जा सकें। वह दफ्तर का कमरा जो उस कर्मचारी से संबंधित है, जिसे COVID- 19 पॉजिटिव बताया गया था, कीटाणुशोधन के दिन बन्द रहेगा।