दिल्ली में 8895,भारत मे 81970 कोरोना मरीज हुए।दिल्ली में 3518 मरीज ठीक हुए,देश भर में 27920 ठीक हुए।
(आईएनएस मीडिया)दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली कोरोना मरीजो का आंकड़ा 9 हजार छूने को तैयार हुआ,पिछले 24 घण्टो में कोरोना के 425 नए केस सामने आये,अब दिल्ली में कोरोना मरीजो की संख्या 8895 हो गई है,दिल्ली में आज 473 मरीज ठीक हुए अबतक 3518 कोरोना मरीज ठीक हो चुके है।पिछले 24 घण्टो में कोई मौत कोरोना से नही हुई,दिल्ली में अबतक 123 मरीजों की मौत हो चुकी है। वही दूसरी और भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घण्टो में 3967 COVID19 केस सामने आए और 100 मरीजो की कोरोना बीमारी से मौत हुई। अब भारत मे 81970 कोरोना मरीजो की संख्या हो गई है। अबतक भारत मे कोरोना बीमारी से 2649 मरीजो की मौत हो गई है और 27920 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं। Read on www.insmedia.org
|