शाहदरा जिले की साइबर टीम ने olx पर ठगी करने वाले गैंग को पकड़ा। वही स्पेशल स्टाफ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट ने 143 लूटे फोन के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया।
(आईएनएस मीडिया) पूर्वी दिल्ली स्पेशल स्टाफ ने एक गुप्त सूचना के आधार पर चोरी / छीनने / लूटे गए मोबाइल फोन के एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है आरोपी के पास से पुलिस ने 143 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपी का नाम निजाम शेख (25) साहिबाबाद, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश निवासी है। पूछताछ करने बताया कि वह लोनी बॉर्डर पर ऑटो चलात था जिसके दौरान वह कई अपराधियों के संपर्क में आया और उनके साथ शामिल हो गया,वह मोबाइल चोरों से मोबाइल फोन खरीदकर उन्हें अपना मार्जिन रखकर बेच देता था। Read on www.insmedia.org
|