डॉ राजेन्द्र राठी आत्महत्या मामले में आप विधायक प्रकाश जारवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली के चर्चित डॉ राजेन्द्र राठी आत्महत्या मामले में आज दिल्ली पुलिस ने ''आप'' विधायक प्रकाश जारवाल और कपिल नागर को गिरफ्तार कर लिया विधायक प्रकाश जारवाल और कपिल नागर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। आम आदमी पार्टी के ये विधायक देवली से चुने गए है। दिल्ली पुलिस ने उनसे डॉ राठी सुसाईड मामले में पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद विधायक ने आरोप लगाया है कि उन्हें राजीनतिक साजिश के तहत फसाया गया है उनके खिलाफ झूठी एफआईआर की गई है।
गौरतलब है कि डॉक्टर राजेंद्र भाटी ने पिछले महीने 18 अप्रैल को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, डॉक्टर राजेंद्र भाटी से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था जिसमे उन्होंने आप पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल और कपिल नागर का नाम लिखा हुआ था। आज पूछताछ के बाद आरोपियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।read on www.insmedia.org