शराबियों की वेबसाइट.......जिसपर मिलेगी अब दिल्ली में शराब
(आईएनएस मीडिया) जी हां अब ई टोकन के जरिये केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में शराब बिक्री के लिए सिस्टम शुरू किया है। अब शराब को आप घर बैठे ही बुक कर सकते हैं ये प्रणाली दिल्ली में शराब खरीदने को मची हाहाकारी के कारण लिया गया है।
अब शराब खरीदने वालों को ई टोकन से शराब लेने के लिए www.qtoken.in वेबसाइट पर जाना होगा जहा इस वेब लिंक पर अपनी पहचान और मोबाइल नंबर देकर नजदीकी दुकान का पता भरकर एक टोकन मिलेगा जिसमे शराब खरीदने का समय लिखा होगा, ई टोकन में लिखे समयानुसार शराब की दुकान पर जाकर अपनी भरी हुई ब्रांड की बोतल ले सकते हैं।
एक घंटे में एक दुकान को 50 टोकन ही जारी किए जाएंगे। टोकन वाली और बिना टोकन वाली अलग अलग लाइने होगी।
गौरतलब है कि शराब की दुकानों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग और लोकडौन के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे जिससे पुलिस प्रशासन को लाइने सम्भालना मुश्किल हो रहा था कई बार तो दुकाने बंद करानी पड़ी थी,जिसके चलते अब ई टोकन के जरिये अब दिल्ली में शराब बिकेगी। read www.insmedia.org