सीपी श्रीवास्तव ने अमित की पत्नी को दिल्ली पुलिस में सर्विस की पेशकश की और हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया।
(आईएनएस मीडिया)कोरोना महामारी से दिल्ली पुलिस के एक जांबाज सिपाही की मौत हो गई है। जिससे दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया है, दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मृतक कांस्टेबल अमित कुमार की पत्नी और परिवार के सदस्यों से बात की और उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। अमित की पत्नी पूजा कॉन्ट्रैक्ट आधार पर स्कूल में शिक्षक के रूप में काम कर रही है। सीपी श्रीवास्तव ने उन्हें कहा कि अगर वह दिल्ली पुलिस के लिए आवेदन करती है तो उन्हें दिल्ली पुलिस में उपयुक्त नौकरी मिलेगी। दिल्ली पुलिस आयुक्त ने उन्हें से हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि अपनी ड्यूटी के दौरान सिपाही अमित राणा को कोरोना संक्रमण हो गया था,उसके साथी उसके इलाज के लिए कई अस्पतालों में गए परन्तु अस्पतालों द्वारा कोई ठोस मदद ना मिलने से उसकी मौत हो गई थी। आयुक्त ने कई अस्पतालों में दिल्ली पुलिस के कर्मियों के कोरोना इलाज के किये सम्बंधित थानों के एसएचओ का no सर्कुलेट किया है जो हर सम्भव मदद करेंगे। वही दिल्ली पुलिस महासंघ के अध्यक्ष वेद भूषण शर्मा ने भी अपनी एक टीम पुलिसकर्मियों के लिए गठित की है जो कोरोना से पीड़ित पुलिसकर्मियों की मदद करेगी।read www.insmedia.org
|