इंसपेक्टर ने लॉकडाउन में सालगिरह मनाई,व्यवस्था होनहार पत्रकारों के हाथों रखी, 200 पर मुकदमा दर्ज हुआ।
(आईएनएस मीडिया) लॉकडाउन को दरकिनार करते हुए एक इंस्पेक्टर ने अपने ओहदे के दम पर अपनी शादी की सालगिरह शानदार जानदार ढंग से मनाई । जहा सारा देश कोरोना महामारी से परेशान हैं ऐसे में लॉक डाउन नियमो का उल्लंघन करके इंस्पेक्टर साब ने अपनी 11वी सालगिरह का जश्न धूमधाम से मनाया। आलाधिकारियों एडीजी जोन अविनाश चंद्र,डीआईजी बरेली राजेश कुमार पांडे को जब ये खबर पता चली तो उन्होंने बताया कि सम्बंधित थाने में निषेधाज्ञा उल्लंघन और महामारी अधिनियम के तहत इंस्पेक्टर हरिशंकर वर्मा को नामजद करते हुए 200 अज्ञात पार्टी में शामिल लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है और इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि ये मामला उत्तर प्रदेश जिला पीलीभीत के थाने बिलसंडा का है। इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस का काफी मज़ाक उड़ा कि जिनपर लॉक डाउन का पालन कराने की जिम्मेदारी है वो ही इसका उल्लंघन कर रहे हैं। गौरतलब है कि इंस्पेक्टर साब ने इस जश्न के इंतज़ाम की जिम्मेदारी चहेते पत्रकारों को दी हुई थी जिससे कोई खबर बाहर ना जाये और दावत जम कर चले लेकिन किसी तरह ये खबर लीक हो गई और खुद तो नपे ही 200 पर मुकदमा दर्ज करा दिया। read on www.insmedia.org
|