लॉकडाउन का पालन ना करवाने पर 2 एसएचओ बाड़ा हिंदू राव अमर कॉलोनी लाइन हाजिर।
(आईएनएस मीडिया)दिल्ली पुलिस अधिकारी अपने मातहतों को लॉकडाउन का पालन सख्ती के साथ करवाने को कह रहे हैं परंतु कुछ थाना प्रभारी इसको गम्भीरता से नही ले रहे हैं जिसके चलते सीपी श्रीवास्तव ने 2 एसएचओ अमर कॉलोनी और बाड़ा हिंदू राव को लाइन हाजिर किया।मिली जानकारी के अनुसार किसी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को एक वीडियो भेजा था जहां सड़क पर बिना नियमो के सब्जियां बेची जा रही थीं और भीड़ भी देखी जा सकती थी। और social distancing का पालन भी नहीं किया जा रहा था।read story on www.insmedia.org
|