मास्क ना पहनने पर 32 पर केस,ड्रोन से निगरानी, थानाध्यक्ष हुआ कोरोना पॉजिटिव,शराब माफिया हुए गिरफ्तार।
लॉकडाउन# दिल्ली पुलिस के नार्थ वेस्ट जिले ने घर से बाहर निकले 32 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है, गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने घर से बाहर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है उल्लंघन करने वालो पर सजा और जुर्माने का प्रवाधान रखा है।
शाहदरा जिले अपने थाना क्षेत्रो में ड्रोन के द्वारा निगरानी कर रहा है।
वही दिल्ली पुलिस के मुंडका थाने के थानाध्यक्ष सुरेंद्र संधू ,रीडर और उसके ऑपरेटर होम क्वारनटाइन पर गए । जानकारी के अनुसार एसएचओ को 2 दिन से बुखार की शिकायत थी।
पूर्वी दिल्ली में शराब माफियाओं द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने की शिकायत मिलने पर पांडव नगर थाने ने 481 पव्वो के साथ श्याम ओर नवीन को पकड़ा व शशि गार्डन से फातिमा को 94 पव्वो के साथ गिरफ्तार किया।