29 शराब की पेटियों की तस्करी में दिल्ली पुलिस का ASI पकड़ा,किया सस्पेंड।
(आईएनएस मीडिया)लॉक डाउन में जहा पुलिस को इज्जत मिल रही है वही दिल्ली पुलिस के पश्चिम विहार में तैनात ASI जगजीत सिंह ने पुलिस की वर्दी को दागदार कर दिया उसने दिल्ली में अवैध शराब लाने के लिए अपने वाहन का इस्तेमाल किया,नांगलोई थाने ने आरोपी की गाड़ी से शराब के 29 पेटियां(1432 पव्वे ) पकड़े गए आलाधिकारियों की इसकी खबर मिलते उसे सस्पेंड कर दिया गया है.मिली जानकारी के अनुसार एएसआई ने बताया कि वह इस शराब को लेकर पीरागढ़ी की तरफ जा रहा था उसने सोचा कि महकमे के होने के कारण उसे कोई रोकेगा नही। वही दूसरी ओर साउथ एवेन्यू पुलिस ने एक दूध वाले को शराब की 7 बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है. दूधवाला शराब की बोतलों को दूध के डिब्बों में छिपाकर ले जा रहा था. आरोपी का नाम बॉबी बताया जा रहा है।गौरतलब है कि देश मे लॉक डाउन की वजह से शराब की दुकानें भी बंद है,400 की बोतल 2000 में बिक रही है इस मुनाफे को देखते हुए इसकी खेप अवैध रूप से लाई जा रही है।read story on www.insmedia.org
|