मददगार बनी पुलिस#डीसीपी ने कैश अवार्ड दिया, तो कही बच्चे के पिता ने आभार व्यक्त किया।
(आईएनएस मीडिया)लॉक डाउन#बदरपुर निवासी पंकज ने दिल्ली पुलिस का आभार व्यक्त किया, उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई तो मैंने कई हेल्पलाइन नंबर डायल किए, लेकिन उनमें से किसी से भी संपर्क नहीं हो सका। फिर मैंने दिल्ली पुलिस को फोन किया जो 20 मिनट में हमारे पास पहुंची और हमें अस्पताल ले गई।पुलिस की हेल्प से स्वस्थ बच्चा हमारे परिवार को मिला। वही दूसरी ओर मध्य जिले के देश बन्धु थाने में तैनात ASI शेख सैफुद्दीन को एक महिला चीनू W/O मनीष कुमार R/O कच्चा चौक, किशन गंज दिल्ली नाम की प्रसव पीड़ा से परेशान मिली जिसको कोई भी वाहन अस्पताल जाने के लिए नही मिल रहा था ,मामले की गम्भीरता को देखते हुए वाहन का प्रबंध ASI शेख ने कराया और गर्भवती महिला को LHMC अस्पताल में भर्ती कराया। इस मानवीय कार्य को देखते हुए डीसीपी सेंट्रल ने C-C 1 और 2000 का कैश रिवॉर्ड दिया। read story on www.insmedia.org
|