दिल्ली पुलिस ने कबूतर मार्केट से बेजुबान पक्षियों को छुड़ाया।
दिल्ली पुलिस ने कबूतर मार्केट से बेजुबान पक्षियों को छुड़ाया। (आईएनएस मीडिया)दिल्ली पुलिस ने दिल्ली नगर निगम टीम के साथ मिलकर पुरानी दिल्ली कबूतर मार्केट में लॉक डाउन के दौरान वहा की दुकानों में कैद हुए बेजुबान पशु पक्षियों को रेस्क्यू ऑपरेशन करके छुड़ाया,गौरतलब है कि कबूतर मार्किट में कई दशकों से पशु-पक्षियों को खरीदा व बेचा जाता है। इस मार्केट के दुकानदार लॉक डाउन के चलते अपने अपने घरों में हैं ऐसे में इन बेजुबान पशु-पक्षियों को कही से खाना नहीं पहुच रहा था,दिल्ली पुलिस को जब इस बात की जानकारी मिली तो उपायुक्त सेंट्रल संजय भाटिया ने पुलिस बल भेजकर इनको रेस्क्यू ऑपरेशन में छुड़ाया।कई पशु प्रेमी संगठनों ने इन बेजुबान पशु पक्षियों को छुड़ाने की अपील की थी।
|