जरूरी सामान सप्लाई वाले 1031 पर फ़ोन करके पास ले सकते हैं-सीएम
जरूरी सामान सप्लाई वाले 1031 पर फ़ोन करके पास ले सकते हैं-सीएम
आज उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री केजरीवाल की बैठक में सीएम ने कहा कि जरूरी सामान की सप्लाई जैसे सब्जी वाले, किराने की दुकान वाले, दवाई की दुकान वाले, दवाई बनाने की फैक्ट्री वाले और उनके कर्मचारी को हमने Pass देना शुरू कर दिया है सीएम ने कहा कि आपको हमारे पास आने की जरूरत नहीं है,आप 1031 नंबर पर फोन कीजिए वहां से जानकारी लेकर आपमे व्हाट्सएप पर पास आ जाएगा।इलाके केSDM, ACP की जिम्मेवारी है कि उनके इलाके में आवश्यक जरूरी सामान की दुकानें सुचारू रूप से खुले।
सीएम ने कहा कि दूध और सब्जी सप्लाई वालो के पास अगर पास ना हो तो उन्हें सप्लाई के लिए जाने दिया जाए। वही उपराज्यपाल ने बताया कि फूड होम डिलीवरी वालो को होम डिलीवरी की इजाजत दे दी है फूड चेन का आई कार्ड मान्य होगा । मार्केट और दुकानों में भीड़ ना लगे इसके लिए 24 घंटे दुकानों को दुकानदारों से मिलकर खोला जाएगा। read story on www.insmedia.org