(प्रदीप महाजन) महाराष्ट्र के डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस सुबोध जायसवाल दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर बन सकते है वह दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक के स्थान पर आएंगे।गौरतलब है कि दिल्ली में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद आचार संहिता लगी हुई है लेकिन जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय ने पटनायक के जनवरी-अंत तक रिटायर करने की और संकेत दिए है,जिसमे होम मिनिस्ट्री ने 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी डीजीपी सुबोध जायसवाल की दिल्ली पुलिस आयुक्त की नियुक्ति के लिए एक पत्र लिख कर चुनाव आयोग की सहमति मांगी है ।
मिली जानकारी के अनुसार पत्र में कहा गया है कि जायसवाल के नाम पर सर्वसम्मति अगर नहीं होगी तो उस स्थिति में, गृह मंत्रालय सीपी के रूप में नियुक्ति के लिए नामों का एक पैनल भेजेगा।
वही दूसरी और सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार, DGP को राज्य सरकार द्वारा चयनित तीन सबसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों में से एक के पद पर पदोन्नति के लिए यूपीएससी द्वारा पदोन्नत किया जाना चाहिए, जो पुलिस बल की भर्ती के लिए सेवा की अवधि, अच्छा रिकॉर्ड और अनुभव की सीमा पर आधारित हो। सुबोध जायसवाल का नाम आने से पुलिस महकमे में विशेष चर्चा है कि वह महाराष्ट्र कैडर से बाहरी व्यक्ति है और यूटी कैडर के आईपीएस अधिकारी भी नहीं हैं लेकिन पहले भी यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी अजय राज शर्मा को 1999 में दिल्ली पुलिस का मुखिया बनाया गया था।
Read story on www.insmedia.org