निर्भया केस- कोर्ट ने जारी किया डेथ वॉरंट,22 जनवरी की सुबह 7 बजे होगी चारों रेपिस्टों को फांसी।
निर्भया केस- कोर्ट ने जारी किया डेथ वॉरंट,22 जनवरी की सुबह 7 बजे होगी चारों रेपिस्टों को फांसी।(आईएनएस मीडिया) दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने आज चारों रेप के आरोपियों का डेथ वॉरंट जारी कर दिया गया है,इन चारों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा,अदालत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चारों आरोपियों से बात करी,इस सुनवाई के समय निर्भया की मां और दोषी मुकेश की मां कोर्ट में ही थी जो आदेश पर रो पड़ीं।गौरतलब है कि 2012 के इस दुर्दांत निर्भया मामले में चारों आरोपियों अक्षय, मुकेश, विनय और पवन को पहले ही फांसी की सजा दी जा चुकी है। फांसी के लिए पहले ही जेल प्रशासन ने तैयारी कर के रखी हुई थी बस इंतज़ार था तो अदालत के डेथ वारंट का।read story on www.insmedia.org
|