न्यायमूर्ति रितु राज अवस्थी ने भारत के लोकपाल के न्यायिक सदस्य के रूप में शपथ ली साथ ही पंकज कुमारऔर अजय तिर्की ने लोकपाल सदस्य के रूप में शपथ ली      द्वारका जिला थाना बिंदापुर ने तीन शराब तस्करो पवन,विक्की और सुनील को अवैध शराब के 2867 पव्वे और 288 बीयर कैन के साथ धर दबोचा।       भारतीय तटरक्षक बल ने एक संयुक्त अभियान में पोरबंदर के पास अरब सागर से पाकिस्तानी नौका से 480 करोड़ रुपये की ड्रग पकड़ी।       हाई सिक्योरिटी के बीच गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा की शादी हुई, बरातियों में क्राइम ब्रांच,स्पेशल सेल,स्थानीय पुलिस के साथ स्वाट कमांडो मौजूद रहे।       सरकार ने मुस्लिम कॉन्फ्रेन्स जम्मू और कश्मीर (सुमजी गुट) और मुस्लिम कॉन्फ्रेन्स जम्मू और कश्मीर (भट गुट) को विधिविरुद्ध संगठन घोषित किया      भारत और अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच नई दिल्ली में होमलैंड सिक्युरिटी डायलॉग      दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में मेवात के एक कुख्यात गैंगस्टर शाकिर को मुठभेड़ में लंगड़ा करके गिरफ्तार किया है।आरोपी दिल्ली पुलिस के हवलदार की हत्या के मामले में वांछित था।       रोटी बैंक संस्था,कृष्णा फाउंडेशन श्री मेहंदीपुर सेवा मंडल ने प्रशासन के साथ मिलकर अयोध्या धाम में शबरी भंडारे की विधिवत शुरुआत की।       भारतीय सेना ने 46-मीटर के मॉड्यूलर पुल के साथ अपनी ब्रिजिंग क्षमता को मजबूत बनाया।       केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वामपंथी उग्रवाद पर नकेल कसने के लिए एक आक्रामक रणनीति अपनाई।       दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के एसीपी राहुल कुमार और इंस्पेक्टर मंदीप, इंस्पेक्टर जयबीर की टीम ने नरेला में हुई 81 लाख रुपये की लूट में शामिल बदमाश लक्ष्य उर्फ जंगली को पिस्टल और लूट की रकम के साथ दबोचा।      डीसीपी अमित गोयल क्राइम ब्रांच की टीम ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व हाशिम बाबा गैंग के दो शूटरों को मुठभेड़ में लंगड़ा करके दबोचा।       प्रधानमंत्री ने गुजरात में महेसाणा के तारभ में 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं और आधारशिला रखी।      भारत के चीफ़ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के परिसर में आयुष समग्र कल्याण केंद्र का उद्घाटन किया।       शाबाश दिल्ली पुलिस .... एसीपी के पी मलिक और पूर्वी दिल्ली एंटी नारकोटिक दस्ते के इंस्पेक्टर अरुण कुमार की टीम ने डेढ़ दर्जन केसो में शामिल ड्रग तस्कर आरोपी मिथुन को स्मैक के साथ दबोचा।       तेजस एमके1ए के लिए डिजिटल फ्लाइट कंट्रोल कंप्यूटर का सफल उड़ान परीक्षण।       प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थन-एम्‍स जम्मू का उद्घाटन किया,पिछले 10 वर्षों में जम्मू-कश्मीर में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 4 से बढ़कर 12 हुई; इसी अवधि में एमबीबीएस सीटें दोगुनी से भी अधिक 500 से बढ़कर 1300 हो गई।       डीएफएस सचिव ने नई दिल्ली में ऋण वसूली अपीलीय न्यायाधिकरणों (डीआरएटी) के प्रमुखों और ऋण वसूली न्यायाधिकरणों (डीआरटी) के पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन की अध्यक्षता की      पेयजल और स्वच्छता विभाग की सचिव सुश्री विनी महाजन ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया      केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल कल 16वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता, 2019-20 के विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे।      

( 20/08/2019)  सूचना का अधिकार भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल कसता है- सुबोध गोस्वामी ( INSMEDIA.IN )

 
 

सूचना का अधिकार भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल कसता है- सुबोध गोस्वामी

सूचना का अधिकार भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल कसता है- सुबोध गोस्वामी 
 ये देश है वीर जवानो गीत पर झूमे लोग...…...
(आईएनएस मीडिया )लोक अधिकार प्रहरी के तत्वधान में पूर्वी दिल्ली विकास मार्ग पर आर टी आई पर एक विचार गोष्ठी रखी गई जिसमे समाज के प्रबुद्ध लोगो ने अपने अपने विचार रखे कि किस प्रकार इस अधिनियम के दुवारा लोगो को लाभ हुआ है, एसीपी कल्याणपुरी सुबोध गोस्वामी ने कहा कि इस अधिनियम के बन जाने से  भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल कसी गई है,विधायक नितिन त्यागी ने कहा  कि आरटीआई से संबंधित नवीनतम जानकारी लोगो को पता होनी चाहिए,पार्षद संतोष पाल ,ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट शबनम खान,जमाते सिद्द्की के अध्यक्ष शाहिद सिद्द्की,पूर्व निगम पार्षद रमेश पंडित, एल्डर मैंन राज गर्ग,लोकसत्य के सम्पादक राहुल शर्मा सरस् ,दयानन्द वत्स (अध्यक्ष स्वतंत्र पत्रकार लेखक मंच),कुमार गजेंदर(अध्यक्ष क्राइम रिपोर्टर एसोसिएशन),राजीव निशाना (अध्यक्ष इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन),अमित मिश्रा(अध्यक्ष सरस्वती एजुकेशन सोसाइटी ), संजय चावला (प्रिंसिपल) आदि ने भी अपने विचार रखे,लोक अधिकार प्रहरी के अध्यक्ष प्रदीप महाजन ने बताया कि जबसे आर टी आई एक्ट बना है तबसे करीब 500  आर टी आई एक्टिविस्ट पर केस उनका उत्पीड़न हुआ है और 84 लोगो को मार दिया गया है जिसपर सरकार को पीड़ित एक्टिविस्टों की सुरक्षा करनी चाहिए 
ये देश है वीर जवानो के कार्यक्रम में इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्रा(क्राइम ब्रांच) ने देशभक्ति का गीत सुनाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया जिसमे मिश्रा जी के द्वारा गाये गाने राइजिंग इंडिया मेरा शाइनिंग इंडिया पर लोग जमकर झूमे,वही दिल्ली पुलिस में कार्यरत लेखक व् कवि सुमित प्रताप सिंह ने अपने हास्य व्यंग्य से लोगो को हंसाया, इस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता  एडवोकेट एस पी सिंह, अधिवक्ता वीरेंद्र गौड़, अधिवक्ता विनीता सिंह,अधिवक्ता महेन्दर शुकला,अधिवक्ता शांतनु भारद्वाज,पत्रकार सूफी वाजिद,मोहित बक्शी,अनुराग जैन,प्रदीप मवार,सुनील बाल्यान,विवेकानंद चौधरी राज नागर,बिश्वजीत,तस्लीम खान,मणि आर्य,गोपाल राजपूत,सावन गोयल,दीपक कपूर,विभूति पांडेय,एस के सिन्हा,राजेश टुटेजा,वरिष्ठ नेता राजेश पांडेय,सुमित शर्मा,रविंदर यादव,योगेश त्रिपाठी,राजेश गुप्ता,अशोक शर्मा,भीम सेन अरोड़ा,योगेंदर शर्मा, लायन गुलफाम,अखलाख खान,शमीम खान,संजय गौतम,डॉ बिश्वास,गौतम हलधर,बशिष्ठ प्रसाद,गोबिंद पासवान,राजेंदर सिंह रहल,सुबोध राजपूत,मनमोहन सिंह,अशोक निठारी,अमित मेहरोल, सोनू अरोड़ा,राजेंदर कुमार,भानू प्रताप सिंह,तरुण भाटिया,नीटू शर्मा,दीपक गर्ग,शरद भारद्वाज,नरेंदर कुमार सिंह (अध्यक्ष भ्र्ष्टाचार निरोधक मोर्चा),वैद्य ओम प्रकाश दिवेदी (अध्यक्ष भारतीय जन अधिकार सोसाइटी)पुरषोत्तम भारद्वाज (अध्यक्ष जन जागृति मंच),हाजी यूनुस सलमानी ,पवन अरोड़ा,प्रेम गुलाटी,राजीव गोयल,दीपक बंसल,विकास गाँधी,कमल गाँधी,गुलशन अहीरवाल,महंत सुबोध शर्मा जी,प्रसिद्ध गायक राजन जी राजन ,कुमार रवि, इशांत,रंजीत खंडेलवाल,सुशीला चौहान,रत्न सिंह,कल्पना(जीजी पंडित),राजबीर (दिल्ली यूनिवर्सिटी ),रियाजुद्दीन सैफी अमित पांचाल,निशा शर्मा,दिव्यानी मुखर्जी,सोनिया, भी उपस्थित थे,कार्यक्रम में गुरु किरपा साउंड और म्युज़िशियन इंद्र सिंह पिंटू,छोटू ने अच्छी धुनें सुनाई, इस कार्यक्रम में मंच संचालक  बॉलीवुड स्टार आनंद प्रकाश @ डॉन ने आये हुए सभी श्रोताओ को अपनी परफॉर्मन्स से मंत्र मुग्ध कर दिया।read story on www.insmedia.org

Back