सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू- कश्मीर में धारा 370 की पीआईएल स्वीकार की केंद्र को नोटिस।
सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू- कश्मीर में धारा 370 की पीआईएल स्वीकार की केंद्र को नोटिस।
(INSMEDIA.ORG)जम्मू-कश्मीर में लगी धारा 370 पर उच्चतम न्यायालय(सुप्रीम कोर्ट) में एक PIL दायर की गई जिसको सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है और केंद्र सरकार को इस याचिका के लिए नोटिस भी जारी कर दिया है।गौरतलब है कि आर्टिकल 370 कई दशकों से भारतीय राजनीति का मुद्दा रहा है। इस याचिका में आर्टिकल 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को दिए जा रहे स्पेशल पैकेज को चैलेंज किया गया है और धारा 370 को हटाने के लिये कहा है।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में लागू धारा 370 और 35A को हटाने के मुद्दे पर संसद से लेकर सड़क तक कई बार बहस हो चुकी है। सत्तारूढ़ बीजेपी का घोषणा पत्र इस मुद्दे के बिना कभी नही बना,वही जम्मू कश्मीर के नेता इन धाराओं को हटाने नही देना चाहते हैं ।
Read full story on www.insmedia.org