ये क्या हो रहा है, राजनाथ,पटनायक साब........
(प्रदीप महाजन)दिल्ली में एक शर्मनाक घटना घटी बेटी को छेड़ने से रोकने पर बाप की हत्या कर दी साली क्या अंधेरगर्दी है,कोई रोक टोक नही कानून का डर खत्म हो गया, पुलिस के सरंक्षण में जगह जगह दिल्ली में सट्टेबाज़ों के अड्डे चल रहे हैं जमुनापार में ही 50 से ऊपर है
ये क्या हो रहा है, राजनाथ,पटनायक साब........ (प्रदीप महाजन)दिल्ली में एक शर्मनाक घटना घटी बेटी को छेड़ने से रोकने पर बाप की हत्या कर दी साली क्या अंधेरगर्दी है,कोई रोक टोक नही कानून का डर खत्म हो गया, पुलिस के सरंक्षण में जगह जगह दिल्ली में सट्टेबाज़ों के अड्डे चल रहे हैं जमुनापार में ही 50 से ऊपर है जहां फरीदाबाद, दिसावर,गली के नाम पर खुलेआम सट्टा बाजार चल रहा है,लाखो की मंथली चल रही है पुलिस खामोश है। हर चौराहो पर खुलेआम शराब के अड्डे बने हुए हैं अगर सी पी आदेश दे दे तो प्रीत विहार थानाअन्तर्गत राधू पैलेस रोड(अब ना ईस्ट मेट्रिप्लेक्स) के आस पास 1 घण्टे में 100 शराब पीते हुए पकड़े जाएंगे उनही लोगो मे 10 तो पुलिस वाले पीते हुए मिलेंगे,ट्रैफिक पुलिस व थाना पुलिस के लिए ट्रिपल सवारी वाले हुड़दंगी बस आय का साधन है लेकिन उनके वेश में आजकल अधिकतर स्नेचर,लुटेरे होते हैं जो जांच का विषय है ये तो पुलिस को मुखबिर सूचना देकर अपराधी पकड़वा रहे हैं नही तो इन्हें कोई मतलब नही है कि अपराध का जनन कैसे हो रहा है। गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में दिल्ली पुलिस का ख़ौफ़ कम हुआ है क्योंकि सबको बता है कि राजधानी की स्मार्ट पुलिस ले देकर शांत हो जाती है। अधिकतर थानों में प्रॉपर्टी डीलर या बिल्डर माफिया थाना चला रहा होता है एस एच ओ साब तो फटिक ले और दे रहे होते हैं, अधिकतर तो कमरों से बाहर ही नहीं निकलते क्योकि बीट वाला कमाऊ पूत बैठे बैठाए रुपयों का हिसाब दे देता है।कोई कानून नही है दिल्ली में देर रात शराब पीकर अपराधी घूम रहे हैं और आला अधिकारी AC में सोया हुआ है,और ये प्लानिंग बना रहा होता हैं कि दिल्ली में कैसे टिका जाए। READ FULL STORY ON WWW.INSMEDIA.ORG
|