टॉप टेन गैंगस्टर परमजीत को गोली मारकर पुलिस ने गिरफ्तार किया।
(आईएनएस मीडिया)आज सुबह करीब पांच बजे रोहिणी के सेक्टर 37 में दिल्ली स्पेशल सेल और दिल्ली के टॉप टेन गैंगेस्टर परमजीत के बीच मे गोलियां चली, जिस पर एनकाउंटर करके गैंगस्टर परमजीत दलाल को गिरफ्तार किया
टॉप टेन गैंगस्टर परमजीत को गोली मारकर पुलिस ने गिरफ्तार किया। (आईएनएस मीडिया)आज सुबह करीब पांच बजे रोहिणी के सेक्टर 37 में दिल्ली स्पेशल सेल और दिल्ली के टॉप टेन गैंगेस्टर परमजीत के बीच मे गोलियां चली, जिस पर एनकाउंटर करके गैंगस्टर परमजीत दलाल को गिरफ्तार किया ,फिलहाल वो पुलिस की निगरानी में अस्पताल में है और खतरे से बाहर है, स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली बदमाश परमजीत रोहिणी में है, फिर पुलिस ने जाल बिछाया और उसे सरेंडर करने के लिए कहा तो उसने गोलियां चला दी जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने उसकी पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया गौरतलब है कि परमजीत पर कई दर्जनों केस है और दिल्ली पुलिस ने उसपर एक लाख का ईनाम भी घोषित किया हुआ था।read full story on www.insmedia.org
|