नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसला लेते हुए आज दिल्ली सरकार को बड़ा झटका दिया है। सर्वोच्च अदालत ने \'आपसरकार के उस सर्कुलर पर रोक लगा दी है, जिसमें सरकार की मानहानि करने पर मीडिया संस्थान पर केस और कार्रवाई की बात की गई थी।
गौरतलब है कि 6 मई को मीडिया पर लगातार
निशाना साधने वाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार ने यह सर्कुलर
जारी किया था। इसे जारी करते हुए प्रदेश सरकार ने गृह और कानून सचिवों को
गलत खबरों पर कार्रवाई करने की ताकत दी थी। दिल्ली सरकार ने अपने सभी
अधिकारियों से कहा था, यदि मीडिया संस्थान कोई ऐसी खबर दिखाते या प्रकाशित
करते हैं, जिससे मुख्यमंत्री या सरकार की छवि खराब होती है या फिर किसी तरह
का नुकसान पहुंचता है तो वे प्रधान सचिव (गृह) के पास इसकी शिकायत दर्ज
कराएं। जिससे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
|