नोएडा। सेक्टर-10 में बिजली की लाइन जोड़ते वक्त दो ठेके वाले लाइनमैनों की मौत का मामला अब एनएचआरसी (राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग) पहुंच चुका है। इस मामले में कांट्रेक्टर पर गाज गिर सकती है। प्राधिकरण की तरफ से जांच शुरू कर दी गई है।
सेक्टर-10 में 11 केवी की एचटी लाइन शिफ्ट
करते वक्त बिजली की सप्लाई चालू होने से दो लाइनमैनों की मौत हो गई थी।
मानवाधिकार आयोग ने मीडिया की खबरों पर संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से
जवाब तलब कर लिया, जिसके बाद प्राधिकरण ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू करा
दी। हादसे को उस ठेकेदार की लापरवाही से भी जोड़कर देखा जा रहा है, जिसको
लाइनों की मरम्मत का जिम्मा दिया गया था। बीते दिन प्राधिकरण कार्यालय
में बुलाई गई बैठक के दौरान विद्युत यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को जांच
के निर्देश दिए गए। बताया जा रहा है कि ठेकेदार का भुगतान रोकने का निर्णय
लिया गया है। जांच में लापरवाही पाए जाने पर उसको ब्लैक लिस्ट भी किया जा
सकता है। एसीईओ विजय यादव ने बताया कि लाइनमैनों की जांच के निर्देश दिए गए
हैं।
|