केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने एम्स, नई दिल्ली में बिना किसी परेशानी के भुगतान के लिए एम्स-एसबीआई स्मार्ट पेमेंट कार्ड की शुरूआत की।
(आईएनएस मीडिया) केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज यहां एम्स-एसबीआई स्मार्ट पेमेंट कार्ड की शुरूआत की। एम्स-एसबीआई स्मार्ट पेमेंट कार्ड एम्स नई दिल्ली में बिना किसी परेशानी के इलाज के लिए भुगतान सुनिश्चित करेगा।इस अवसर पर, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि "एम्स स्मार्ट पेमेंट कार्ड दूर-दराज के इलाकों के मरीजों की नकदी ले जाने की लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान करेगा।" उन्होंने कहा कि मरीज या उनके तीमारदार एम्स, नई दिल्ली के सुविधा केन्द्रों से आसानी से कार्ड प्राप्त कर सकते हैं और उसके बाद विभिन्न काउंटरों पर भुगतान के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं।माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रोगी देखभाल सेवाओं और डिजिटल इंडिया पहल में एक प्रमुख कदम के रूप में इस शुरूआत की सराहना करते हुए, डॉ. मांडविया ने कहा कि डिजिटल इंडिया पहल ने आसानी और सुरक्षा के एक नए युग की शुरुआत की है जो पहले बेहद कठिन दिखाई देता था और आज भी अनेक देशों के लिए एक दूर का लक्ष्य है। इस कार्ड की शुरूआत के कार्यक्रम के अवसर पर एम्स नई दिल्ली के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास; श्री मंजीत सिंह, डीजीएम, भारतीय स्टेट बैंक और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
|